उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी का वक्तव्य !
देहरादून (उत्तराखंड) – राज्य के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने वक्तव्य देते हुए कहा ‘‘समान नागरिकता कानून संहिता का प्रारूप तैयार करने के लिए गठित की गई समिति २ फरवरी को राज्य सरकार को प्रारूप प्रस्तुत करेगी एवं हम आगामी विधानसभा अधिवेशन में विधेयक लाकर राज्य में समान नागरिकता कानून संहिता लागू करेंगे ।’’
समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी 2 फरवरी को ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी। हम देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं।#UCCInUttarakhand pic.twitter.com/SDfIdv6azN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 29, 2024
मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा ‘‘चुनाव के पूर्व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का ध्येय एवं संकल्प राज्य की जनता के सामने रखा गया था । उनका संकल्प एवं आकांक्षाओं का अनुसरण करके हमारी सरकार राज्य में समान नागरिकता कानून लागू करने के लिए सदा प्रयासरत रहेगी ।’’
समान नागरिकता संहिता के लिए गठित की गई विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल चौथी बार बढाया गया है । २७ मई २०२२ को निवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में समान नागरिकता संहिता की निर्मिति के लिए समिति गठित की गई थी । तदनंतर समिति का कार्यकाल ३ बार बढा दिया गया ।