Uttarakhand UCC : विधानसभा के आगामी अधिवेशन में समान नागरिकता कानून का विधेयक प्रस्तुत किया जाएगा !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी का वक्तव्य !

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी

देहरादून (उत्तराखंड) – राज्य के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने वक्तव्य देते हुए कहा ‘‘समान नागरिकता कानून संहिता का प्रारूप तैयार करने के लिए गठित की गई समिति २ फरवरी को राज्य सरकार को प्रारूप प्रस्तुत करेगी एवं हम आगामी विधानसभा अधिवेशन में विधेयक लाकर राज्य में समान नागरिकता कानून संहिता लागू करेंगे ।’’

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा ‘‘चुनाव के पूर्व ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का ध्येय एवं संकल्प राज्य की जनता के सामने रखा गया था । उनका संकल्प एवं आकांक्षाओं का अनुसरण करके हमारी सरकार राज्य में समान नागरिकता कानून लागू करने के लिए सदा प्रयासरत रहेगी ।’’

समान नागरिकता संहिता के लिए गठित की गई विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल चौथी बार बढाया गया है । २७ मई २०२२ को निवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में समान नागरिकता संहिता की निर्मिति के लिए समिति गठित की गई थी । तदनंतर समिति का कार्यकाल ३ बार बढा दिया गया ।