Nawaz Sharif : हमारा पडोसी देश चंद्रमा पर पहुंचा, जबकि हम आज भी भूमि से उठ नहीं सके ! – पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ द्वारा भारत की प्रशंसा करने वाले विधान !

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – हमारा पडोसी देश चंद्रमा पर पहुंचा; लेकिन हम भूमि से उठ भी नहीं सके । हमारे पतन के लिए हम स्वयं उत्तरदायी हैं, अन्यथा अपना देश एक अलग स्तर पर पहुंचा होता, ऐसा विधान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पी.एम.एल.-एन.) पार्टी के नेता नवाज़ शरीफ ने पार्टी के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते समय किया ।

शरीफ ने आगे कहा कि वर्ष २०१३ में देश बिजली भारनियम के संकट का सामना कर रहा था । हमने यह संकट समाप्त किया था । संपूर्ण पाकिस्तान से आतंकवाद समाप्त किया साथ ही कराची में शांति निर्माण की । (शरीफ का मजाक ! – संपादक) इसके उपरांत विकास का युग आरम्भ हुआ; लेकिन अभी की महंगाई के विषय में हमने स्वयं ही अपने पैरों पर कुल्हाडी मार ली है । वर्ष २०१४ में हमारी सरकार के समय में महंगाई न्यून थी । उस समय २ रूपए में रोटी मिलती थी, जो अब ३० रूपए में मिल रही है ।