Allahabad University Blast : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास में बम बनाते समय हुए विस्फोट में २ विद्यार्थी घायल 

घायल विद्यार्थी

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) – इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावास के एक कक्ष में बम बनाते समय हुए विस्फोट में २ विद्यार्थी घायल हो गए । इनमें से एक का नाम प्रभात यादव है और वह गंभीररूप से घायल हुआ है । पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है । प्रभात बम क्यों बना रहा था , यह अभीतक स्पष्ट नहीं हुआ है । प्रभात यादव एम.ए. का विद्यार्थी है ।