न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने गाजा में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित किया । भारत ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया है । १९३ सदस्य देशों में से १५३ देशों ने युद्ध विराम के पक्ष में मतदान किया । अमेरिका और इजराइल सहित १० देशों ने युद्ध विराम के विरोध में मतदान किया । २३ देशों ने मतदान में सहभाग नहीं लिया ।
इजराइल ने भूमिका नहीं बदली, तो परिणाम अच्छा नहीं होगा ! – अमेरिका
गाजा में नियमित आक्रमणों के कारण इजराइल को मिलने वाला वैश्विक समर्थन अल्प होने लगा है । इजराइल को अब भूमिका बदलनी चाहिए । ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में इसका अच्छा परिणाम नहीं होगा, ऐसा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने कहा है ।
जिन लोगों ने क्रूरता दिखाई है, उन्हें समाप्त किया जाएगा ! – इजराइल
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक वीडियो प्रसारित कर कहा है कि हम युद्ध कैसे समाप्त कर सकते हैं ? नागरिकों और सैनिकों ने अपार बलिदान दिए हैं । जिन लोगों ने क्रूरता दिखाई है, उन्हें समाप्त किया जाएगा । १९९० के दशक में हमने ओस्लो समझौता (इजराइल और फिलिस्तीन में शांति निर्माण करने के लिए किया समझौता) कर गलती की । अब हम इसकी पुनरावृत्ति करना नहीं चाहते । कुछ सूत्रों पर अमेरिका से समझौता नहीं कर सकते ।
I greatly appreciate the American support for destroying Hamas and returning our hostages.
Following an intensive dialogue with President Biden and his team, we received full backing for the ground incursion and blocking the international pressure to stop the war. pic.twitter.com/Je1I2vA518
— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) December 12, 2023
ऐसा होने पर भी उसके द्वारा की गई सहायता के लिए हम उसके आभारी हैं । हमने बहुत विचार कर भूमि से कार्यवाही करने का निर्णय लिया था और अब हमास को नष्ट करने के उपरांत कार्यवाही रुकेगी । बंधकों की मुक्ति के लिए कुछ बातें चल रही हैं , इस विषय में सही समय पर बताया ।