सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी के ओजस्वी विचार
‘कोई भी अनुचित घटना होने पर हिन्दू इस बात का विचार किए बिना कि हमसे क्या कमी रह गई, हर बार अंग्रेजों की शिक्षापद्धति इत्यादि को दोष देते हैं । अंग्रेजों के आने के पूर्व मुसलमानों ने भी भारत पर राज्य किया है, इसलिए ‘अंग्रेज नहीं, हिन्दुओं की अनुचित विचारधारा अनुचित घटनाओं के लिए कारणभूत है !’ यह वे समझ नहीं पाते ।’
✍️ – सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवले, संस्थापक संपादक, ʻसनातन प्रभातʼ नियतकालिक