अफगान शरणार्थीयों को देश से निकालने के निर्णय को पाकिस्तान सरकार ने 31 दिसंबर तक स्थगित कर दिया

इस्लामाबाद  (पाकिस्तान) – पाकिस्तान सरकार ने वैध अफगान शरणार्थीयों को देश से निकालने के निर्णय को ३१ दिसंबर तक स्थगित कर दिया है । इन शरणार्थियों का समय कुछ वर्ष पहले ही समाप्त हो गया था, लेकिन वे अब भी पाकिस्तान में रह रहे हैं ।

पाकिस्तान सरकार ने नवंबर १ से पहले पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया था । उसके उपरांत से पाकिस्तान इन शरणनार्थियों को बाहर निकाल रहा रहा है । अबतक २.५ लाख अफगान नागरिकों ने स्वयं से पाकिस्तान छोड़ दिया है, जबकि ८०००० लोगों को निकाला गया है । पाकिस्तान में कुल १७ लाख अफगान शरणार्थी हैं।