Diwali In Canada US Britain : कैनडा, अमेरिका एवं ब्रिटन में राष्ट्रप्रमुखाें ने मनाई दिवाली  !

ब्रिटन के प्रधानमंत्री ऋषी सुनक

नई देहली – भारत में दिवाली मनाई जाने के साथ ही गत कुछ वर्षों से विदेश में भी जोर-शोर से दिवाली मनाई जाने लगी है । ८ नवंबर को ब्रिटन के प्रधानमंत्री ऋषी सुनक ने अपने ‘१०, डाउनिंग स्ट्रीट’ के निवासस्थान पर अपनी पत्नी अक्षता के साथ दिवाली मनाई । इस अवसर पर उन्होंने अनेक हिन्दू मान्यवरों को आमंत्रित किया था । ब्रिटन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने सामाजिक माध्यमों से कहा, ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री सुनक हिन्दू समाज के साथ दिवाली मना रहे हैं । सुनक ने संपूर्ण ब्रिटन एवं जग को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं ।’

कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने मनाई दिवाली !

इसीप्रकार कैनडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने भी भारत के साथ तनावपूर्ण पृष्ठभूमि के रहते हुए भी दिवाली मनाई । राजधानी ओटावा स्थित पार्लमेंट हिल पर ट्रुडो ने दीपप्रज्वलन किया । इसके छायाचित्र सामाजिक माध्यमों से प्रसारित करते हुए ट्रुडो ने कहा, ‘कुछ दिनों में संपूर्ण विश्व दिवाली का त्योहार मनाएगा । यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है । यह त्योहार नई आशा का है । जिन्होंने हमारे साथ दिवाली मनाई है, उन सभी का मैं आभार मानता हूं । मुझे आशा है कि यह त्योहार आप सभी के जीवन में नया प्रकाश और आशा लाएगा ।’

कैनडा के डाक कार्यालय से डाक टिकट का अनावरण

कैनडा के डाक कार्यालय ने दिवाली के उपलक्ष्य में डाक टिकट प्रकाशित किया है । गत ५ वर्षों से डाक कार्यालय से इसप्रकार के टिकट प्रकाशित किए जा रहे हैं ।

अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के निवास पर मनाई गई दिवाली !

भारतीय वंश की अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी अपने अधिकृत घर पर दिवाली मनाई । हैरिस ने अतिथियों के साथ इस त्योहार के महत्त्व पर चर्चा की । उन्होंने कहा, ‘हम दिवाली ऐसे समय पर मना रहे हैं, जब विश्व में बहुत कुछ हो रहा है । विश्व एक कठिन एवं अंधःकारमय काल से गुजर रहा है । यह त्योहार दीप लगाकर मनाया जाता है । यह त्योहार हमें अंधकार और प्रकाश में भेद सिखाता है ।’

अटलांटा (अमेरिका) शहर के महापौर ने मनाई दिवाली !

अटलांटा (अमेरिका) में आयोजित दिवाली महोत्सव में शहर के महापौर आंद्रे डिकेंस सम्मिलित हुए थे । इस अवसर पर डिकेंस ने कहा, ‘हम दिवाली मनाकर प्रसन्न हैं ।