गाजापट्टी के शरणार्थी शिविर में छिपे हमास के २ कमांडर ढेर ! – इजरायल 

तेल अवीव (इजरायल) – इजरायल ने गांजा पट्टी के सबसे बड़े जबालिया शरणार्थी शिविर पर आक्रमण किया, जिसमें १९५ से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और ७७७ घायल हुए हैं । इसी प्रकार, १२० लोग मलबों में दबे हुए हैं, यह दावा हमास ने किया है । इजरायल का कहना है कि इस आक्रमण में हमास के २ कमांडर मारे गए हैं । इस शिविर में हमास के आतंकवादी छिपे थे ।

संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार अधिकारी के मतानुसार शरणार्थी शिविर पर हुआ आक्रमण युद्ध-अपराध हो सकता है ।

विदेशी नागरिकों सहित ५०० लोगों ने छोड़ी गाजापट्टी !

गाजापट्टी से ३२० विदेशी नागरिकों को मिलाकर कुल ५०० लोगों ने इजिप्ट में प्रवेश किया है । इसमें गंभीर रूप से घायलों का भी समावेश है । इसी प्रकार, विदेशी नागरिकों में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बल्गेरिया, चेक गणराज्य, फिनलैंड, इंडोनेशिया, इटली, जापान, जॉर्डन, ब्रिटेन और आणि अमेरिका इन देशों के नागरिक हैं ।