गुटरेस ने इजराइल पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी की थी !
न्यूयॉर्क (अमेरिका) – इजराइल ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव अंटोनियो गुटरेस से त्यागपत्र की मांग की है । गुटरेस ने कहा था कि हमास ने इजराइल पर अकारण आक्रमण नहीं किया होगा । फिलिस्तीन के नागरिक विगत ५६ वर्षों से परतंत्रता का सामना कर रहे हैं । फिर भी, हमास के इजराइल पर आक्रमण का समर्थन नहीं किया जा सकता । इसी प्रकार, इजराइल फिलिस्तीनी नागरिकों को जो ‘सामूहिक दंड’ दे रहा है, उसका भी समर्थन नहीं किया जा सकता ।
The @UN Secretary-General, who shows understanding for the campaign of mass murder of children, women, and the elderly, is not fit to lead the UN.
I call on him to resign immediately.
There is no justification or point in talking to those who show compassion for the most…
— Ambassador Gilad Erdan גלעד ארדן (@giladerdan1) October 24, 2023
संयुक्त राष्ट्र संघ में इजराइल के राजदूत गिलार्ड इर्डन ने कहा कि गुटरेस ने इजरायली बच्चों, महिलाओं और वृद्धों की सामूहिक हत्याओं के प्रति जो ‘असंवेदना’ दिखाई है, उसके कारण वे अब इस पद पर रहकर नेतृत्व करने योग्य नहीं रहे । उन्हें तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए । ऐसे लोगों से चर्चा करने पर भी कोई हल नहीं निकलेगा ।