अमेरिका की ईरान को चेतावनी !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – हमें ईरान से विवाद नहीं चाहिए; परंतु यदि ईरान अथवा उसकी ओर से अन्य किसी ने भी अमेरिका के नागरिकों पर विश्व में कहीं भी आक्रमण किया, तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा । अमेरिका उन आक्रमणो का कठोर और त्वरित प्रत्युत्तर देगा, ऐसी चेतावनी अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में दी। इस परिषद में इजराईल- फिलिस्तीन युद्ध पर आरंभ चर्चा में अमेरिका ने यह चेतावनी दी। दूसरी ओर ईरान ने अमेरिका के सभी आरोप अस्वीकार किए हैं।
(सौजन्य : Face the Nation)
इस समय ब्लिंकन ने अमेरिका की ओर से सभी राष्ट्र को विनंती की है । उन्होने कहा की इस युद्ध में अमेरिका तथा ईजराइल को सहायता करने वाले अन्य किसी भी देश के विरोध में नया गुट बनाने का विचार करने वाले किसी भी देश को अन्य सभी देशो ने मिलकर ‘आग में घी न डाले’ यह संयुक्त संदेश कठोरता से देना चाहिए ।