तेल अविव (इजराइल) – इजराइल के रक्षामंत्री योव गैलंट ने कहा कि हम सर्वप्रथम हमास की सैन्यक्षमता तथा सरकार चलाने की क्षमता को नष्ट करेंगे । दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो हम हमास को उखाड फेकेंगे । उसके उपरांत गाजा में नई सुरक्षाव्यवस्था स्थापित की जाएगी । यह युद्ध ३ चरणों में होगा । अब हम पहले चरण में हैं । इसमें हम हवाई आक्रमणों के द्वारा हमास के सैन्यशिविर ध्वस्त कर रहे हैं । बहुत शीर्घ हम उनकी भूमि पर आक्रमण करनेवाले हैं । इसमें हमास की मूलभूत सुविधाएं संपूर्णरूप से नष्ट की जाएंगी । दूसरे चरण में सैनिक छोटी-बडी कार्यवाहियां जारी रखते हुए हमास के गुप्तचरों को मार डालेंगे । इसके उपरांत तीसरे चरण में हम गाजा में नई सुरक्षाव्यवस्था स्थापित करेंगे । इसमें इजराइल की किसी प्रकार की भूमिका नहीं होगी ।
यमन के हुती विद्रोहियों से भी इजलाइल पर आक्रमण
इजराइल ने गाजा शहर के अल-कुद्स चिकित्सालय को खाली करने का आदेश दिया है । इस चिकित्सालय में तथा उसके परिसर में सहस्रों लोग रह रहे हैं; परंतु चिकित्सालय प्रशासन ने उसे खाली करना अस्वीकार किया है । इजराइल के आक्रमणों के कारण बेघर हुए लगभग १२ सहस्र लोग यहां रह रहे हैं । तो दूसरी ओर हमास एवं हिजबुल्ला के उपरांत यमन के हुती विद्रोहियों ने भी अब इजराइल पर आक्रमण करना आरंभ किया है । इस युद्ध को रोकने के लिए इजिप्त के राष्ट्रपति अब्देल फताह अल सिसी के नेतृत्व में एक परिषद का आयोजन किया जा रहा है; परंतु इस परिषद में हमास एवं इजराइल मे किसी भी प्रतिनिधि का समावेश नहीं है ।
हमास ने २ अमेरिकी बंधकों को छोडा !
कतार की मध्यस्तता के उपरांत आतंकी संगठन हमास ने २० अक्टूबर की रात को २ बंधक बनाए गए २ अमेरिकी नागरिकों को छोडा । ये दोनों मां-बेटी हैं । हमास ने इन दोनों को रेडक्रॉस को सौंपा । उसके पश्चात रेडक्रॉस ने उन्हें इजराइल को सौंपा । हमास के चंगुल से छोडे जाने के उपरांत ज्युडिथ एं नताली ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से दूरभाष पर बातचीत की ।
गाजा में सहायता सामग्री नहीं पहुंची !
गाजा एवं इजिप्त सीमा पार कर सहायता सामग्री से युक्त ट्रक गाजा में पहुंच नहीं पाए हैं । इसपर संयुक्त राष्ट्रसंघ प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने अप्रसन्नता व्यक्त की । ‘सीमा पर इन ट्रकों की जांच कौन करेगा ?’, यह अभी सुनिश्चित नहीं हुआ है । इसके लिए अमेरिका एवं इजराइल ने यह शर्त रखी है कि सहायता साममग्री भेजने से पूर्व वह हमास के हाथ में नहीं जाएगी, इसके लिए भी सतर्कता बरतनी जानी चाहिए ।
It’s impossible to be at the Rafah crossing & not feel heartbroken.
Behind these walls there are 2 million people in Gaza with no water, food, medicine, fuel.
On this side, these trucks have what they need.
We need to make them move—as soon as possible, as many as necessary. pic.twitter.com/GaogVeKtsl
— António Guterres (@antonioguterres) October 20, 2023