मैदान में नमाज पढने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाडी रिजवान के विरोध में शिकायत 

मैदान में नमाज पढने वाला पाकिस्तान का क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद रिजवान

नई देहली – पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाडी मोहम्मद रिजवान ने विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता में नीदरलैंड के साथ ६ अक्टूबर के दिन हुए मैच के समय मैदान में नमाज पढी । इस पर उसके विरोध में शिकायत प्रविष्ट की गई है । अधिवक्ता विनीत जिंदल ने रिजवान के विरोध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को आधिकारिक शिकायत प्रविष्ट की है । इस शिकायत की प्रति अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की एथिक्स कमिटी, भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी भेजी गई है । पिछले वर्ष भारत के विरुद्ध २०-२० क्रिकेट मैच के समय भी रिजवान ने मैदान में नमाज पढी थी ।

संपादकीय भूमिका

‘क्रिकेट का मैदान खेलने के लिए है, नमाज पढने के लिए नहीं’, यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संगठन सभी खिलाडियों को क्यों नहीं बताता ? और इस पर दंड क्यों नहीं देता ?