डोनाल्ड ट्रंप को बंदी बनाया और फिर छोडा गया 

वाॅशिंगटन (अमेरिका) – वर्ष २०२० में हुए अध्यक्ष पद के चुनाव परिणाम में हस्तक्षेप किए जाने के प्रकरण में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बंदी बनाया गया । ट्रंप स्वयं ही पुलिस थाने में पहुंचे थे । पुलिस ने ट्रंप को बंदी बनाए जाने के उपरांत अन्य अपराधियों के समान उनके अंगूठे का निशान लिया और छायाचित्र निकाला गया । इसके उपरांत २ लाख डॉलर की (१ करोड ६५ लाख ३१ सहस्र रुपए की) जमानत पर उन्हें छोडा गया ।

इसके उपरांत ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते समय कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, मुझे फंसाया गया है । प्रमाणिक न लग रहे चुनाव को चुनौती देने का मुझे पूर्ण अधिकार है ।