इस्लामाबाद – निरर्थक आरोप लगाते हुए पाकिस्तान की उप-विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि पडोसी देशों के साथ भारत की भूमिका युद्ध की रही है । भारत अन्य देशों से खुले मन से बर्ताव करता है; परंतु पाकिस्तान के साथ ऐसा नहीं करता । ‘पाकिस्तान गवर्नंस फोरम २०२३’ को संबोधित करते समय रब्बानी खार ने भारत को पाश्चात्य देशों का पसंदीदा देश कहा है ।
#WATCH: Pakistan Deputy FM Hina Rabbani Khar calls India “darling of the West” and accuses India of being “very very close-minded” to some of its own people and to some countries. #Pakistan #HinaRabbaniKhar pic.twitter.com/IgB9iAhGaf
— Statecraft (@statecraftdaily) August 1, 2023
इस समय रब्बानी खार ने अपने भाषण में चीन की प्रशंसा की है । कहा जाता है कि भारत एवं अमेरिका के मध्य बढती निकटता एवं चीन तथा पाकिस्तान से बढ रहे तनाव की पृष्ठभूमि पर रब्बानी खार ने यह वक्तव्य दिया है ।
संपादकीय भूमिकाचोरी ऊपर से सीनाजोरी ! |