भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती पर नेपाल ने ठोस निर्णय नहीं लिया !

काठमांडू (नेपाल) – भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत नेपाल ने गोरखा सैनिकों की भर्ती लगभग एक वर्ष पूर्व स्थगित कर दी थी । भारत के नेपाल के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा ने वक्तव्य  दिया है कि ऐसा होने पर भी यह प्रकरण पूर्णत: समाप्त नहीं हुआ है । शर्मा ने कहा कि दोनों सरकारों के मध्य  इस सूत्र पर अभी तक गहन चर्चा नहीं हुई है । इसलिए इस प्रकरण का संवाद पूर्णतः बंद नहीं हुआ है ।

उन्होंने आगे कहा, ‘नेपाल को लगता है कि गोरखा सैनिकों की भर्ती पूर्व नियमों के अनुसार होनी चाहिए । नेपाल सरकार ने इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है; परंतु भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती करें अथवा नहीं ?, इस विषय पर चर्चा चालू है ।