ओटावा (कनाडा) – ‘खलिस्तान टायगर फोर्स’ नामक आतंकवादी संगठनके प्रमुख हरदीप सिंह निज्जरकी कनाडामें एक गुरुद्वाराके पास अज्ञात लोगोंने गोलियां चलाकर हत्या कर दी । निज्जर कनाडामें रहकर अनेक वर्षोंसे पंजाबमें सक्रिय खालिस्तानी आतंकवादियोंकी सहायता कर रहा था । निज्जर यहांके गुरुद्वाराका प्रमुख भी था । इसकी, ‘सिख फॉर जस्टिस’ नामक खालिस्तानी आतंकवादी संगठनका प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू से घनिष्ठता थी ।
कनाडा में मारा गया खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर… इससे पहले लंदन में हुई थी खालिस्तानी अवतार की मौतhttps://t.co/Sqok4PsUTQ
— Sudarshan News (@SudarshanNewsTV) June 19, 2023
सितंबर २०२० में केंद्रीय गृह मंत्रालयने निज्जरको आतंकवादी घोषित किया था । इसके बाद निज्जरकी जालंधरके भरसिंहपुरा गांवमें स्थित संपत्ति भी जब्त तक कर ली गई थी । निज्जरने इसी गांवके पुजारीकी हत्या की थी । एन.आय.ए.ने निज्जर पर १० लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया था ।