रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ‘गवर्नर ऑफ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित !

नई देहली – ‘लंदन सेंट्रल बैंकिंग’ की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास को वर्ष २०२३ के ‘गवर्नर ऑफ द इयर’ ,इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया । वर्ष २०१५ में तत्कालीन गवर्नर रघुराम राजन को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । उनके उपरांत दास यह पुरस्कार ग्रहण करने वाले दूसरे भारतीय गवर्नर हैं ।

दास ने वर्ष २०१८ में उनके पद संभालने से लेकर अभी तक अनेक बडे निर्णय लिए । २ सहस्त्र की नोट को चलन से पीछे लेने का निर्णय भी हाल ही में उन्हीं की अध्यक्षता में लिया गया । कोरोना के समय में भी भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिर रखने में उनका बहुत बडा योगदान था । वर्तमान में विश्व स्तर पर आर्थिक क्षेत्र में अस्थिरता की पृष्ठभूमि पर भारत में महंगाई पर नियंत्रण रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है ।