पाकिस्तान मृतदेह भारत को सौंपेगा
कराची (पाकिस्तान) – यहां के कारागृह में बंदी केरल के पलक्कड निवासी जुल्फिकार (आयु ४८ वर्ष) की मौत हो गई है । उसकी मृतदेह भारत को सौंपी जाएगी । जुल्फिकार को पाकिस्तान की समुद्री सीमा में घुसपैठ करने के अपराध में मछुआरों के साथ बंदी बनाया गया था । जानकारी मिली थी कि उसका संबंध इस्लामिक स्टेट से है । वह पूर्व में संयुक्त अरब अमिरात में रहता था । उसके संबंध इस्लामिक स्टेट के साथ हैं, यह जानकारी मिलने के पश्चात उसकी पत्नी उसे छोडकर चली गई थी । साथ ही केरला के सगे-संबंधियों ने भी उससे संबंध तोड लिया था । अब पाकिस्तान द्वारा जुल्फिकार की मृतदेह भारत को सौंपी जाएगी । उसके सगे-संबंधी मृतदेह स्वीकारने के लिए तैयार हुए हैं ।
Kerala man Zulfikar with links to ISIS dies in Pakistan jail, was arrested for illegally entering Pakistan
https://t.co/gdaaFn8585— OpIndia.com (@OpIndia_com) May 23, 2023
संपादकीय भूमिका‘द केरला स्टोरी’ चलचित्र की सत्य घटनाओं को झूठा कहनेवाले क्या इस विषय में कुछ कहेंगे ? |