मृत नक्सलवादी द्वारा महाराष्ट्र दिन के निमित्त आक्रमण करने की थी तैयारी !
गडचिरोली – यहां के भामरागढ तहसील के केलमारा जंगल परिसर में पुलिस और नक्सलवादियों के बीच हुए संघर्ष में ‘पेरीमीली दलम’ संगठन के कमांडर कुख्यात नक्सलवादी बिटलू मडावी सहित ३ नक्सलवादी मारे गए । गडचिरोली पुलिस के ‘सी-६०’ दल ने यह कार्यवाही की ।
गढ़चिरौली-एनकाउंटर में 3 नक्सलियों को ढेर किया गया, तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़#Gadchiroli #NaxaliteEncounter pic.twitter.com/rRtfmndrhW
— India TV (@indiatvnews) May 1, 2023
ज्ञात हुआ है की बिटलू मडावी महाराष्ट्र दिन के अवसर पर बडे आक्रमण की तैयारी में था । घात लगाकर बैठे नक्सलवादियों ने पुलिस की दिशा में गोलीबारी की । प्रत्युत्तर में पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में ३ नक्सलवादी मारे गए । मृत नक्सलवादियों में डीवीसी वासु और ‘अहेरी दलम’ के सदस्य श्रीकांत भी सम्मिलित है ।