अमेरिका की उत्तर कोरिया को चेतावनी !
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – उत्तर कोरिया की साम्यवादी (कम्यूनिस्ट) सरकार ने यदि दक्षिण कोरिया अथवा अमेरिका पर परमाणु आक्रमण किया, तो उसे विनाशकारी प्रत्युत्तर देंगे । साथ ही वहां की सत्ता समाप्त करेंगे, ऐसी चेतावनी अमेरिका के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडेन ने दी है ।
अमेरिका ने खुद को बताया साउथ कोरिया का 'रक्षा कवच', परमाणु हमला किया तो किम जोंग का 'अंत' निश्चित #America #southkorea #NuclearAttack https://t.co/0IicZGXGFV
— Dainik Jagran (@JagranNews) April 27, 2023
वर्तमान में दक्षिण कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष यून सुक येओल अमेरिका की यात्रा पर हैं । उनके एवं बाइडेन के मध्य हुई द्विपक्षीय बैठक के उपरांत यह भूमिका निश्चित की गई । इस बैठक में बाइडेन ने दक्षिण कोरिया को आण्विक (अणु-विस्फोटक) कवच देने की घोषणा की है । इस बैठक में दोनों राष्ट्रप्रमुखों ने अण्वस्त्रों (अणु-विस्फोटको) से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर भी किए ।