सिंगापुर में गांजे की तस्करी करने वाले भारतीय वंश के व्यक्ति को फांसी !

संयुक्त राष्ट्रों ने किया था विरोध !

तंगराजू सुपैया

 

सिंगापुर – गांजा इस नशीले पदार्थ की तस्करी करने के प्रकरण में दोषी पाए गए भारतीय वंश के एक व्यक्ति को २६ अप्रैल के दिन फांसी दी गई । इस व्यक्ति का नाम तंगराजू सुपैया है और वह सिंगापुर का नागरिक था । ‘राइटर्स’ के अनुसार ४६ वर्षीय सुपैया ने वर्ष २०१३ में १ किलो गांजे की तस्करी के लिए प्रोत्साहन दिया था ।

१. सिंगापुर में नशीले पदार्थों के विरोध में अत्यंत कठोर नियम हैं । ‘जनता की रक्षा के लिए मृत्यु दंड देना, यह अत्यावश्यक है’, ऐसा वहां की सरकार का कहना है ।

२. सुपैया की फांसी के दंड के विरोध में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार संगठन समेत अन्य भी अनेक मानवाधिकार संगठनों ने विरोध दर्शाया था । संयुक्त राष्ट्रों ने दावा किया था कि नशीले पदार्थों के प्रकरण में मृत्युदंड देना अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के अनुरूप नहीं ।

३. सिंगापुर में पिछले वर्ष नशीले पदार्थों के प्रकरण में ११ लोगों को मृत्युदंड दिया गया था ।

संपादकीय भूमिका

नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को सीधे फांसी का दंड सुनाने वाले सिंगापुर से भारत *को बोध लेना चाहिए !