अमेरिका के आर्थिक निर्बंधों का भारत एवं रूस के मध्य हथियारों के व्यवहार पर परिणाम
मॉस्को (रूस) – रूस तथा यूक्रेन के युद्ध के उपरांत अमेरिका के साथ अनेक पश्चिमी देशों ने रूस पर विविध आर्थिक निर्बंध थोपे हैं । जिसके परिणामस्वरूप भारत को भी हानि उठानी पड रही है । अब रूस ने भारत को हथियारों का आयात रोक दिया है । अमेरिका द्वारा लगाए निर्बंध के कारण भारत, रूस से सैन्य सामग्री क्रय नहीं कर सकता । रूस ने १ सहस्र करोड रुपए के खुले भाग एवं ‘एस-४००’ प्रक्षेपास्त्रों का आयात भी भारत को नहीं किया है । इसके पीछे आर्थिक कारण है । रूस भारतीय रुपए में पैसे लेने को तैयार नहीं है, तो भारत रूबल में (रूस की करेन्सी) पैसे देने में सक्षम नहीं है । इस कारण दोनों देशों के मध्य शस्त्रों का व्यवहार ठप हो गया है । ‘ब्लूमबर्ग’ नियतकालिक द्वारा यह समाचार प्रसारित किया गया है ।
Russian arms sales to India stall due to fears over US sanctions
Russia is India’s biggest supplier of weapons needed to deter Pakistan and China.https://t.co/Wz2eulp9za
— The Times Of India (@timesofindia) April 21, 2023
इस संदर्भ में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाता अजीत डोवाल ने मॉस्को दौरे के समय इस विषय पर चर्चा की थी । साथ ही रूस के उपप्रधानमंत्री एवं भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर के मध्य भी इस विषय पर चर्चा हुई थी । इस पर शीघ्र ही उपाय निकाला जाएगा, ऐसी चर्चा दोनों नेताओं के बीच हुई । इस पृष्ठभूमि पर दोनों देशों में अब दिरहाम (संयुक्त अरब अमिरात की करेन्सी) एवं युरो (युरोप की करेन्सी) इन करेंसी द्वारा व्यवहार करने के विषय में चर्चा आरंभ है ।