दोनों को पकडने के लिए, प्रत्येक पर था १४ लाख रुपए का पुरस्कार !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – राज्य के बालाघाट में २२ अप्रैल को प्रातः पुलिस एवं नक्सलियों में हुई मुठभेड में दो नक्सली महिला कमांडर की मौत हो गई । भोरभ देव क्षेत्र की कमांडर सुनीता एवं खटिया मोर्च क्षेत्र की कमांडर सरिता इन दोनों को पकडने के लिए, प्रत्येक पर १४ लाख रुपए का पुरस्कार था । इस समय घटनास्थल से दो बंदूक, कारतूस, साथ ही खाद्यसामग्री नियंत्रण में ली गई । इस कार्यवाही में अन्य कुछ नक्सली भी घायल हुए है । उनको ढूंढा जा रहा है ।
MP: Two women Naxalites carrying ₹14 lakh bounty each killed in an encounter with Hawk Force in Balaghathttps://t.co/MkRVsF5P39
— OpIndia.com (@OpIndia_com) April 22, 2023
संपादकीय भूमिकानक्सलियों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा मुहिम रची जाती है; परंतु उन मुहिमों की परिणामकारीता बढाकर नक्सलियों का संपूर्ण विनाश करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करना आवश्यक है ! |