|
खारतूम (सुदान) – सेना एवं अर्धसैनिक बल के मध्य चल रहे संघर्ष के कारण अबतक १८० लोगों की मौत हो गई है, तो १ सहस्र ८०० लोग घायल हुए हैं, यह जानकारी सूडान में संयुक्त राष्ट्र के विदेशमंत्री वोल्कर पेर्थस ने दी है । इस संघर्ष के कारण राजधानी खारतूम से ५० लाख लोग पलायन कर चुके हैं । अनेक विदेशी नागरिक बिजली एवं पानी के बिना घर में अटक गए हैं । १६ अप्रैल को हुई गोलीबारी में अल्बर्ट नामक भारतीय नागरिक की मौत हो गई ।
सूडान का संघर्ष अल्प नहीं हो रहा, इसलिए भारतीय दूतावास ने वहां स्थित भारतीयों को अत्यधिक सावधान रहनेका आवाहन किया है । सूडान में अटके भारतीयों के लिए केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । देश में कुल ४ सहस्र भारतीय हैं । उनमें से १ सहस्र २०० लोग अनेक वर्षों से वहां के निवासी हैं ।
सूडान के भारतीयों के लिए नियंत्रण कक्ष का संपर्क !टोल फ्री क्रमांक : १८००-११-८७९७ दूरभाष क्रमांक : +९१-११-२३०१२११३, +९१-११-२३०१४१०४, +९१-११-२३०१७९०५ भ्रमणभाष क्रमांक : +९१-९९६८२९१९८८ ई-मेल पता : [email protected] |