रोम (इटली) – इटली के पाॅॅज्जुओली बंदरगाह परिसर में पानी के नीचे नबातियन संस्कृति से संबंधित एक प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं । नबातियन संस्कृति के लोग ‘दसहरा’ भगवान की पूजा करते थे । नबातियन संस्कृति में दसहरा को ‘पर्वतों के देवता’ भी कहा जाता है । मंदिर के अवशेष मिलने के उपरांत अब आगे की खोज आरंभ की गई है । मंदिर की और जानकारी इकट्ठा की जा रही है । इस कारण इटली के प्राचीन शहर का इतिहास और उसके कुछ पहलू सामने आ सकते हैं ।
Underwater #archaeologists have made an incredible discovery off the coast of central Italy – the remains of a 2,000-year-old Nabatean #temple! Here we uncover the story behind this fascinating find.https://t.co/Ky60EzalLQ
— Ancient Origins (@ancientorigins) April 13, 2023
इटली के सांस्कृतिक मंत्री ने इस शोध के विषय में आनंद व्यक्त किया है । प्राचीन पाॅज्जुुओली में और खजाना मिला है । इस कारण इस परिसर का सांस्कृतिक, धार्मिक और व्यापारिक महत्व पुनः स्पष्ट हुआ है, ऐसा मंत्री ने कहा ।