इटली में संभाषण (बातचीत) के लिए अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओं पर प्रतिबंध !

८८ लाख रुपए का जुर्माना भरना पडेगा !

इटली की प्रधानमंत्री जीयोर्जिया मेलोनी

रोम (इटली) – इटली सरकार जल्द ही देश में अंग्रेजी भाषा के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने वाली है । यदि किसी ने अंग्रेजी अथवा अन्य विदेशी भाषा में बात की अथवा उसका प्रयोग किया, तो उसे जुर्माना भरना पडेगा । इस संबंध का वृृत्त सी.एन.एन. इस वृत्त वाहिनी ने प्रसारित किया है ।

१. इटली की प्रधानमंत्री जीयोर्जिया मेलोनी की ‘ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी’ ने संसद में नया विधेयक प्रस्तुत किया है । इसके अनुसार अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाओं में बात करने पर प्रतिबंध होगा । यदि कोई इन भाषाओं में बात करते हुए मिला, तो उससे १ लाख ‘युरो’ का (युरो अर्थात यूरोपीय देशों की मुद्रा) जुर्माना (लगभग ८९ लाख रुपए) वसूल किया जाएगा ।

२. इटली के नेता फेेबियो रामपेली ने बताया कि, इस विधेयक में कहा है कि, विदेशी भाषाओं के प्रयोग के कारण इटली की भाषा को न्यून (कम) देखा जाता है । यह विधेयक ऐसे समय में प्रस्तुत किया गया है कि, अब ब्रिटेन यूरोपीय संघ का सदस्य नहीं है ।