पृथ्वी के पास से जाएगा एक विशाल लघुग्रह ! – नासा

वॉशिंग्टन – अमेरिका की नासा ने जानकारी दी है कि अंतरिक्ष में एक विशाल लघुग्रह पृथ्वी के पास से जाएगा । इस लघुग्रह (ऐस्टरॉइड) का नाम ‘२०२३ डीजेड २’ है और इसका आकार १३० गुणा ३०० है । इसकी ऊंचाई ७३ मीटर (२३९.५ फुट) है । यह ऐस्टरॉइड चंद्रमा की कक्षा से ५ लाख १५ सहस्त्र कि.मी की दूरी से गुजरेगा ।

इतने बडे आकार का लघुग्रह पृथ्वी के पास से गुजरना अत्यंत दुर्लभ घटना है । नासा का कहना है कि ऐसी खगोलीय घटनाएं दशक में एक बार ही होती हैं । नासा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस ऐस्टरॉइड से पृथ्वी को कोई धोका नहीं है ।