पाकिस्तान, आतंकवादियों का निर्यातक ! – भारत

नई देहली – कश्मीर का राग अलापने के कारण भारत ने पुन: एक बार अंतर्राष्ट्रीय व्यासपीठ पर पाकिस्तान को सबक सिखाया है । ‘अंतर्संसदीय संघ’ में पहले बोलते समय पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने कश्मीर का उल्लेख किया । उनका संबोधन समाप्त होने के उपरांत प्रति उत्तर देते समय भारत ने पाकिस्तान को ‘आतंकवादियों का निर्यातक’, ऐसा संबोधित किया ।

बहरीन की राजधानी मनामा में १४६ वें ‘अंतर्संसदीय संघ’ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा के सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने यह प्रति उत्तर दिया । साथ ही उन्होंने मजबूती से कहा कि, जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख पर पाकिस्तान का कोई भी अधिकार नहीं है । उन्होंने कहा, ‘‘हमने अनेक बार पाकिस्तान को भारतीय क्षेत्रों पर किए अवैध अतिक्रमण छोडने का आवाहन किया है । आतंकवादियों का निर्यातक और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी आक्रमणों के लिए उत्तरदायी होने वाला पाकिस्तान दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय व्यासपीठ पर मानवाधिकारों की बात करता है ।’’