‍कु‌त्ते के विषय में विधायक बच्चू कडू के वक्तव्य को लेकर असम की विधान सभा में कोलाहल !

कडू को बंदी बनाने की मांग

गुवाहाटी (असम) – महाराष्ट्र के सभी घुमक्कड कुत्ते (स्ट्रीट डॉग) असम भेजें, वहां उनका मूल्य है । असम में लोग कुत्ते का मांस खाते हैं । हम जिस प्रकार बकरे का मांस खाते हैं, वैसे उधर के लोग श्‍वान का मांस खाते हैं । इन श्‍वानों का व्यापार होगा । जब हम गुवाहाटी गए थे, तब हमें इस विषय में जानकारी मिली, महाराष्ट्र के अचलपुर के अपक्ष विधायक तथा प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष बच्चू कडू ने विधान सभा में ऐसा वक्तव्य दिया था । इस वक्तव्य को लेकर असम विधान सभा में कडू का  विरोध किया गया तथा असम के विपक्षी विधायकों ने बच्चू कडू को नियंत्रण में लेने की मांग की ।

असम विधान सभा में हुए कोलाहल के कारण असम के राज्यपाल गुलाबचंद  कटारिया को उनका भाषण भी रोकना पडा था । कांग्रेस के विधायक कमलाख्या डे पुरकायस्थ ने ऐसा प्रश्‍न किया कि असम के विषय में इतना विवादास्पद वक्तव्य देने पर भी राज्य सरकार शांत कैसे ?

बच्चू कडू  द्वारा क्षमा याचना !

इस विषय में बच्चू कडू ने कहा कि मैं असम नहीं, अपितु नागालैंड का नाम लेना चाहता था । मेरे वक्तव्य से यदि असम के लोगों की भावनाएं आहत हुई हों, तो मैं क्षमा याचना करता हूं ।