हनुमान मंदिर परिसर में स्थित दुकान पर मटन पहुंचाने से मना करनेवाले कर्मचारी को ‘स्विगी’ ने नौकरी से निकाला !

नई देहली – हनुमान मंदिर के समीप मटन पहुंचाने से मना करनेवाले पर ‘स्विगी’ इस ऑनलाइन खाद्यपदार्थ उपलब्ध करने वाली कंपनी द्वारा आनन-फानन नौकरी से निकालने का आरोप इस कंपनी के कर्मचारी ने (‘डिलेवरी बॉय’ ने) किया ।

प्रसारमाध्यमों द्वारा दिए समाचार के अनुसार, देहली के मार्गघाट बाबा हनुमान मंदिर परिसर में स्थित एक दुकानदार ने ‘स्विगी’ से ‘मटन कोरमा’ मंगवाया था । इसके उपरांत यह कर्मचारी ‘मटन कोरमा’ लेकर दुकान के पते पर पहुंचा । तब उसे ध्यान में आया कि, ग्राहक का स्थान श्री हनुमान मंदिर के परिसर में है । इस कारण उस कर्मचारी ने वहां ‘मटन कोरमा’ पहुंचाने से मना किया । कर्मचारी ने ग्राहक से मंदिर परिसर से बाहर आकर ‘मटन कोरमा’ ले जाने की विनती की; लेकिन ग्राहक ने अस्वीकार कर दिया । जो बातें कर्मचारी ने ग्राहक को समझाने का प्रयास किया, वही बातें ग्राहक ने कंपनी को बताई । इस घटना के उपरांत ‘स्विगी’ ने कर्मचारी को काम पर से निकाल दिया । ‘स्विगी’ ने कर्मचारी के आरोप को नकार दिया है ।

हनुमान मंदिर व्यवस्थापन द्वारा कर्मचारी का सत्कार

दूसरी ओर श्री हनुमान मंदिर व्यवस्थापन ने उस कर्मचारी की प्रशंसा कर उसका सत्कार किया ।