सौदी अरेबिया मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए विश्वविद्यालयों में योगाभ्यास सिखाएगा !

रियाध (सौदी अरेबिया) – ‘अरब न्यूज’ के समाचार के अनुसार सौदी अरेबिया उसके विश्वविद्यालयों में मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व को ध्यान में लेकर योगासन सिखाने की तैयारी कर रहा है । स्वास्थ्य उत्तम रहने के लिए योगाभ्यास के महत्व पर जोर दिया जा रहा है ।

सौदी योग समिति के अध्यक्ष नौफ अल मरवाई ने बताया कि, आने वाले कुछ महीनों में योगासनों को समर्थन और प्रोत्साहन देने के लिए सौदी अरेबिया के कुछ प्रमुख विश्वविद्यालयों के साथ समझौता किया जाने वाला है । हम विश्वविद्यालयों में योगासनों के लिए प्रयास कर रहे हैं ।