रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने हेतु भारत को विशेष भूमिका निभानी चाहिए ! – अमेरिका

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – जी-२० के अध्यक्ष के रूपमें रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने हेतु भारत को विशेष भूमिका निभानी चाहिए; क्योंकि उसका रूस से अनेक वर्षों से ऐतिहासिक संबंध हैं । उसी प्रकार भारत के पास नैतिक स्पष्टता से बोलने की भी क्षमता है, जो हमने प्रधान मंत्री मोदीजी में देखी है, अमेरिका ने ऐसी भूमिका प्रस्तुत की है । इस समय अमेरिका ने युद्ध रोकने हेतु उपाय ढूंढने के लिए भारत के साथ काम करने की इच्छा भी व्यक्त की ।

भारत को कभी-न-कभी तो यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में एक पक्ष का समर्थन करना ही होगा ! – अमेरिकी सांसद मार्क वार्नर

भारत एक शक्तिशाली देश है जिसे नैतिक मूल्यों का अभिमान है; परंतु उसे कभी-न-कभी तो यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में किसी एक पक्ष का समर्थन करना ही होगा । अमेरिका के ज्येष्ठ सांसद मार्क वार्नर ने ऐसा कहा है । वार्नर अनेक वर्षों से अमेरिका तथा भारत में अच्छे संबंध स्थापित करने हेतु प्रयास कर रहे हैं ।

२ वर्षों से भारत में अमेरिकी राजदूत न होना लज्जास्पद !

मार्क वॉर्नर ने आगे कहा कि गत २ वर्षों से भारत में अमेरिका ने उसका राजदूत नियुक्त नहीं किया है । यह लज्जाजनक !

उन्होंने ऐसा भी सुझाया कि इस पद के प्रत्याशी (दावेदार) एरिक गार्सेटी यदि सांसदों के मत प्राप्त नहीं कर सकते हैं, तो उनकी तुलना में अन्य व्यक्ति की उम्मीदवारी पर विचार करना चाहिए ।