भारत तथा चीन को रूस को अणुबम का प्रयोग करने से रोकना महत्त्वपूर्ण है ! – अमेरिका

वाशिंग्टन (अमेरिका) – भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को रूस को अणुबम का प्रयोग करने से रोकने का प्रयास करना अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, अमेरिका की गुप्तचर संस्था सीआइए के प्रमुख बिल बर्न्स ने ऐसा वक्तव्य दिया । वे एक साक्षात्कार में बोल रहे थे । रूस तथा यूक्रेन युद्ध में रूस द्वारा अणुबम का प्रयोग होने के भय से अमेरिका इस बम का प्रयोग रोकने हेतु प्रयासरत है । इससे पूर्व ही अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिकन ने स्पष्ट किया था कि चीन तथा भारत के कारण ही रूस ने यूक्रेन पर अणुबम द्वारा आक्रमण नहीं किया है ।

सौजन्य : ANI News

बर्न्स ने कहा कि गत वर्ष रूस की गुप्तचर संस्था के प्रमुख सर्गेई नरशकिन से उनकी भेंट हुई थी । इस भेंट में सरशकिन को ‘यदि अणूबम का प्रयोग किया गया, तो परिणाम भुगतना पडेगा’, ऐसी चेतावनी दी गई थी ।

रूस को इसकी गंभीरता ज्ञात है । नरशकिन से हुई चर्चा से ध्यान में आया कि पुतिन अभी तक अहंकार में हैं । पुतिन को ऐसा प्रतीत होता है कि वे सभी कुछ नियंत्रित कर यूक्रेन को नष्ट कर सकते हैं तथा उनके सहयोगी युरोपीय देश रूस के सामने झुकेंगे ।