उत्तर कोरिया ने अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का किया परिक्षण l

प्यांगयांग (उत्तर कोरिया) – उत्तर कोरिया ने यह घोषित किया कि, उसने कुछ दिन पूर्व उसके ‘हावसोंग-१५’ इस अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है ।  उत्तर कोरिया ने कहा, इसके पीछे का उद्देश्य शत्रु की शक्ति के सामने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना है । दक्षिण कोरिया ने आरोप लगाया था कि, उसके पूर्वी किनारे पर उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागे थे ।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की बहन किम यो जोंग ने बताया कि, अमेरिका को अब ध्यान में रखना चाहिए । अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के विषय में गलत जानकारी देने का प्रयास कर रहा है, जो किसी भी शत्रूनीति की अपेक्षा कम नहीं । हम शत्रु की प्रत्येक हलचल के पीछे ध्यान रखे हुए हैं । उनको उनकी हलचल के अनुसार उत्तर दिया जाएगा ।