तुर्की के भूकंप से ध्वस्त हुए भवनों का निर्माण निकृष्ट !

  • ११३ भवननिर्माताओं के विरुद्ध जांच

  • अनेक को बंदी बनाने का आदेश

अंकारा (तुर्की) – तुर्की में विनाशकारी भूकंप में अबतक ३४ हजार लोगों की मृत्यु हो चुकी है । यह संख्या ५० हजार तक भी जा सकती है । इस भूकंप में ६ हजार से अधिक भवन धराशायी हुए हैं, तो अनेक अच्छी स्थिति में भी हैं । इसका अर्थ यह हुआ कि जो निर्माण निकृष्ट थे, वे गिरे हैं । इसीलिए, अब वहां के ११३ भवन निर्माताओं के विरुद्ध जांच आरंभ की गई है । इसी प्रकार, कुछ लोगों को बंदी बनाने का आदेश भी सरकार ने जारी किया है ।

१. तुर्की में आए भूकंप का विश्लेषण यहां के विशेषज्ञ कर रहे हैं । वहां के विशेषज्ञों का कहना है कि निर्माण कार्य के संबंध में कठोर नियम न होना और आधुनिक तकनीक का उपयोग न किए जाने के कारण ही भवन गिरे हैं और लोगों की मृत्यु हुई है ‌।

. जांच में यह भी सामने आया है कि भवन निर्माण व्यवसाय में तेजी होने के कारण नियमों की उपेक्षा की गई । भूविज्ञानियों और विशेषज्ञ अभियंताओं की इस संबंध में चेतावनी होने पर भी, उसपर ध्यान नहीं दिया गया ।

संपादकीय भूमिका 

भारत में भी अधिक शक्ति का भूकंप आने पर, निकृष्ट और नियमों की उपेक्षा कर बनाए गए भवनों के धराशायी होने की संभावना अधिक है । इसलिए, अब सरकार इस घटना से बोध लेकर सभी भवनों के निर्माण की गुणवत्ता जांच करवाए और भूकंपरोधी भवन बनाने के संबंध में कठोर नियम पारित करे ।