६ भारतीय घायल, २ खालिस्तानियों को बंदी बनाया !
मेलबर्न (आस्ट्रेलिया) – यहां २९ जनवरी की शाम को भारत का राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगानेवाले भारतीय वंश के नागरिकों पर खालिस्तानवादियों ने आक्रमण करने की घटना हुई । इस आक्रमण में ६ भारतीय वंश के नागरिक घायल हो गए, जबकि आक्रमण के प्रकरण में २ खालिस्तानवादियों को बंदी बनाया गया है । भारत के भाजपा के नेता मनजिंदरसिंह सिरसा ने इस आक्रमण का निषेध किया है । कनाडा के उपरांत आस्ट्रेलिया में भी गत ५ वर्षों में खलिस्तानियों का प्रभुत्व बढा है । गत माह से आस्ट्रेलिया में हिन्दुओं के ३ मंदिरों पर खलिस्तावादियों द्वारा आक्रमण किए गए हैं ।
Australia: 5 injured after 'Khalistan' supporters attack Indians carrying national flag
Read @ANI Story | https://t.co/2T13ZJZHhV#Australia #Tiranga #ProKhalistani pic.twitter.com/6hCga0eKHr
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2023
१. भारत में प्रतिबंधित संगठन ‘सिक्ख फॉर जस्टिस’ (‘एस.एफ.जे.’) ने मेलबर्न के फेडरेशन चोक में कथित जनमत परीक्षण का आयोजन किया था । यहां बडी संख्या में खालिस्तानवादी अपने ध्वज ले कर नारे लगा रहे थे ।
२. इस समय २५ से ३० युवकों का एक दल भारत के राष्ट्रध्वज हाथ में लेकर ‘भारतमाता की जय’ एवं ‘खालिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए फेडरेशन चोक की ओर आ रहा था । यह देखकर खालिस्तानवादियों ने उन पर डंडों से आक्रमण किया । वे भारत के विरुद्ध घोषणा भी दे रहे थे ।
संपादकीय भूमिकाखलिस्तानवादियों का देश एवं विदेश में बढ रहा प्रभाव निष्प्रभ करनेके लिए भारत सरकार को अभी कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है । विगत इतिहास से बोधपाठ पढकर कोई बडी हानि होनेसे पूर्व ही शीघ्र कृत्य करने की आवश्यकता है ! |