सरकार के विरुद्ध प्रसार करने के कारण सऊदी अरेबिया में मौलवी को फांसी का दंड

(मौलवी अर्थात इस्लाम का धार्मिक नेता)

मौलवी अवाद अल-कार्नी

रियाध सऊदी अरेबिया – सऊदी अरेबिया में सामाजिक माध्यमों का उपयोग करने के अपराध में अवाद अल-कार्नी नामक ६५ वर्षीय मौलवी को फांसी का दंड सुनाया गया है । ‘द गार्डीयन’ दैनिक ने ऐसा समाचार दिया है । कुछ माध्यमों ने ऐसा भी समाचार प्रकाशित किया है कि अब तक न्यायालय द्वारा दंड घोषित करना शेष है ।

मौलवी पर सामाजिक माध्यमों द्वारा सरकार विरोधी समाचार प्रसार करने का आरोप है । ९ सितंबर २०१७ में उसे नियंत्रण में लिया गया था । इस मौलवी के ट्विटर पर २० लाख समर्थक थे । सऊदी अरेबिया में सामाजिक माध्यमों का उपयोग करना अपराध है ।