रशिया ने युक्रेन से चल रहा युद्ध जीतने के लिए सेना प्रमुख को परिवर्तित किया !

जनरल सेर्गई सुरोविकिन (बांए) जनरल वैलेरी गेरासिमोव (दांए)

मॉस्को (रशिया) – रशिया द्वारा युक्रेन पर किए आक्रमण अभी भी चालू हैं । इसे १ वर्ष पूर्ण होने पर रशिया ने अपने सेना प्रमुख को परिवर्तित किया है । जनरल वैलेरी गेरासिमोव नए सेना प्रमुख होंगे । इस युद्ध में रशिया की हानि होने से और रशिया द्वारा युक्रेन से जीते हुए प्रदेश वह रशिया से वापस लेने के कारण यह परिवर्तन किए जाने की बात कही जा रही है । वैलेरी गेरासिमोव रशिया की तीनों सेनाओं के प्रमुख भी हैं । वर्ष २०१२ से वे इस पद पर हैं । सेर्गई सुरोविकिन के स्थान पर वे अब युक्रेन युद्ध का संपूर्ण दायित्व लेंगे । सुरोविकिन पिछले ३ माह से इस युद्ध का नेतृत्व कर रहे थे ।

१. मॉस्को के एक विशेषज्ञ ने ‘अल जजीरा’ वृत्तवाहिनी को बताया कि, तीनों सेना के प्रमुख द्वारा स्वयं ही युक्रेन युद्ध का नेतृत्व करना यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है । अब युद्ध बडा और खतरनाक होने वाला है ।

२. दूसरी ओर रशिया में अनेक लोगों का ऐसा कहना है कि हाल में हुए युद्ध में रशिया की पराजय का दायित्व सुरोविकिन पर डाला जा रहा है ।