पाकिस्तान की सेना अफगानिस्तान में घुसकर ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ पर हवाई आक्रमण

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आक्रमण के समाचार को अस्वीकार (खारिज) कर दिया है, अफगानिस्तान शांत (खामोश) !

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान ने ५ जनवरी की रात को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में हवाई आक्रमण किया । इस क्षेत्र में छुपे ‘तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों को जान से मारने के लिए आक्रमण किया गया । इस घटना के विषय में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए इस समाचार को अस्वीकार (खारिज) कर दिया, तो तालिबान सरकार ने इस विषय में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की ।

टीटीपी के आतंकवादियों ने पाकिस्तान के विविध क्षेत्रों में १० से अधिक बडे आक्रमण किए थे । इस पर पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा था, ‘पाकिस्तान को सीमा पार के आतंकवादियों को जान से मारने की अनुमति दी है । दूसरी ओर तालिबान सरकार के रक्षामंत्री मुल्ला महम्मद याकूब ने उनकी सेना को स्पष्ट सूचना दी है, ‘यदि पाकिस्तान सेना ने सीमा पार की तो उन्हें जीवित नहीं जाने दिया जाए ।’ इसीलिए अब तालिबान सेना ने पाकिस्तान सीमा की चौकियों पर आक्रमण करने की संभावना व्यक्त की है ।