शहर छोडो एवं गांव की ओर चलो ! – जनता से जापान सरकार की अपील

  • जनसंख्या वृद्धि की पार्श्वभूमि पर अपील !

  • स्थलांतर हेतु जनता को आर्थिक सहायता !

टोकियो – जपान की जनसंख्या वृद्धि का ग्राफ देखते हुए शहर का तनाव अल्प करने हेतु जापान सरकार ने जनता को शहर छोडकर गांव चलने की अपील की है । शहर छोडने हेतु प्रत्येक को साडे छ: लाख रुपए की आर्थिक सहायता की गई है । इस आर्थिक सहायता द्वारा उन्हें ग्रामीण भाग में स्थाई होना सरल होगा, सरकार ने ऐसा विश्वास व्यक्त किया है ।

जो लोग टोकियो छोडकर गांव जाने के लिए सिद्ध है, सरकार उन्हें आर्थिक सहायता के साथ अन्य सहायता भी देगी । सरकार को आशा है कि वर्ष २०२७ तक १० सहस्र नागरिक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बसेंगे ! टोकियो की जनसंख्या ३ करोड 80 लाख है दूसरी ओर अनेक गांव वीरान पडे हैं । शहर छोडकर जाने वालों को सरकार द्वारा उपजीविका (रोजगार) उपलब्ध कराई जाएगी; किंतु २०२१ में केवल २ सहस्र ४०० नागरिकों ने ही इस योजना का लाभ लिया था ।