कोयंबतूरर के बम विस्फोट में आतंकवादियों के इस्लामिक स्टेट से संबंध !

श्रीलंका में ईस्टर संडे के अवसर पर हुए बम विस्फोट से भी संबंध

नई देहली – तमिलनाडू के कोयंबतूर में २३ अक्तूबर को एक चौपहिए वाहन में हुई बमविस्फोट की घटना में नियंत्रण में लिए आतंकवादी मोहम्मद अजरूद्दीन का श्रीलंका के इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से संबंध होने की बात सामने आई है । श्रीलंका में वर्ष २०१९ में ईसाईयों का त्यौहार ईस्टर संडे के अवसर पर चर्च में हुए बमविस्फोट के प्रकरण में मोहम्मद अजरूद्दीन मुख्य अपराधी जहरान हाशिम के संपर्क में था । उसी प्रकार वह इस्लामिक स्टेट के केरल के आतंकवादी मोहम्मद नौशान के संपर्क में भी था । मोहम्मद नौशान तथा जहरान हाशिम दोनों ही श्रीलंका के बम विस्फोट में सम्मिलित थे, राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र ने (एन.आइ.ए.ने) एर्नाकुलम के विशेष न्यायालय में ऐसी जानकारी दी है । कोयंबतूर के एक मंदिर में बम विस्फोट किया जानेवाला था । तत्पूर्व वह चौपहिए वाहन में फट गया था ।

अजरुद्दीन तथा शेख हिदायतुल्ला जिहादी आतंकवादियों के भाषण सुनते थे । अजरुद्दीन ने दक्षिण भारत के अनेक मुसलमान युवकों को इस्लामिक स्टेट में भरती किया था तथा कोयंबतूर के एक मस्जिद में अनेक मुसलमान युवकों को जिहादी बना कर दक्षिण भारत में आतंकवादी आक्रमण करने के लिए उन्हें भडकाया था ।