दक्षिण अफ्रीका में नस्लवादी घटना !
प्रिटोरिया ( दक्षिण अफ्रीका ) – यहां गोरे लोगों के लिए बनाए गए एक स्वीमिंगपुल में २ अश्वेत बच्चे तैरते हुए मिलने पर उन्हें पीटने की घटना सामने आई है । इस घटना का एक वीडियो सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हो रहा है ।
A violent attack by a group of white men against two Black teenagers at a pool in South Africa has sparked widespread outrage and served as a stinging reminder of the lingering effects of apartheid. https://t.co/rQTooUeQRv
— New York Times World (@nytimesworld) December 28, 2022
स्थानीय वृत्तसंकेतस्थलानुसार अश्वेत परिवार क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए दक्षिण अफ्रीका के प्रोस्टेट स्थित मॅसेलस्पोर्ट रिसॉर्ट में गया था । वहीं पर कुछ श्वेत नस्ल के पुरुषों ने इस परिवार के १३ और १८ वर्षीय अश्वेत बच्चों को वहां के स्वीमिंगपुल में तैरने के कारण पीटा और गालीगलौज की । इस विषय की जानकारी पुलिस को दिए जाने पर आरोपी भाग गए ।
संपादकीय भूमिकाऐसी घटनाओं के विषय में अमेरिका, उसी प्रकार युरोप के देश, उनके मानवाधिकार संगठन कभी मुंह खोलते हुए नहीं दिखते; लेकिन भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार न होने पर भी हिन्दुओं को लक्ष्य करने के लिए आगे रहते हैं ! |