भारत महाशक्ति बनने की तैयारी में ! – अमेरिका

नई देहली – ‘अमेरिका ने भारत के विषय में कहा कि, ‘भारत के साथ द्विपक्षीय संबंध अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं । एक व्स्तुस्थिति ऐसी है कि, पिछले २० वर्षाें में भारत और अमेरिका के बीच जो संबंध स्थापित हुए, वह अन्यों की अपेक्षा भिन्न हैं । वह तेजी से गहरे होते गए ।

‘व्हाईट हाऊस’ के एशिया मामलों के समन्वयक कैंपबेल

भारत अमेरिका का एक सहयोगी नहीं होगा, अपितु वह एक स्वतंत्र, शक्तिशाली देश बनने की तैयारी में है । वह एक और महाशक्ति बनकर उभरेगा ।’ ‘ऐस्पन सेक्युरिटी फोरम’ द्वारा आयोजित बैठक में भारत के संबंध में चर्चा हुई । इसमें ‘व्हाईट हाऊस’ के एशिया मामलों के समन्वयक कैंपबेल ने उपरोक्त कथन किया ।