जम्मू में शस्त्रों का बडा भंडार पकडा गया

जम्मू – २४ नवंबर की सुबह पुलिस ने सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे छन्नी मनासा गांव से शस्त्रों का बडा भंडार पकडा । संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि, यह शस्त्र भंडार ‘ड्रोन’ के (मानव रहित हवाई यंत्र के) माध्यम से भेजा गया है ।

इस विषय में जानकारी देते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिंदर चौधरी ने कहा कि, यहां के एक खेत में बंद पैकेट पडे होने की जानकारी पुलिस को मिली । पुलिस द्वारा पैकेट खोले जाने पर उसमें २ पिस्तौल, ४ मैग्जीन, विस्फोटक और ५ लाख रुपए मिले। इस घटना के उपरांत खोज अभियान चालू कर पुलिस और अधिक जांच कर रही है ।

संपादकीय भूमिका

जम्मू-कश्मीर आतंकवाद मुक्त कब होगा ?