देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाना प्राथमिकता !
मेरठ (उत्तर प्रदेश) – अखिल भारत हिन्दू महासभा ने घोषणा की है कि वे नगर निगम का चुनाव लड़ेंगे । हिन्दू महासभा ने यह घोषणा भी की है, कि यदि मेरठ का नगराध्यक्ष हिन्दू महासभा का बनता है तो मेरठ का नाम बदलकर ‘नाथूराम गोडसे नगर’ कर दिया जाएगा । हिन्दू महासभा ने एक घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें स्पष्ट घोषित किया है कि देश को ‘हिन्दू राष्ट्र’ बनाना उनकी प्राथमिकता है । मेरठ में इस वर्ष के अंत में नगर निकाय चुनाव होने हैं ।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेयर और पार्षद का चुनाव जीतने पर मेरठ का नाम बदलकर नाथूराम गोडसे नगर रखने की बड़ी बात भी कह डाली।#Meerut #NagarNikayChunav pic.twitter.com/mk3YBPOB3Z
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 23, 2022
हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष पंडित अशोक शर्मा ने कहा, ‘नगर एवं जिले में विभिन्न स्थानों को दिए गए मुसलमान नामों को हिन्दू महापुरुषों के नामों से बदल दिया जाएगा । पहले भाजपा स्वयं को हिन्दूत्ववादी दल कहती थी, किन्तु वर्तमान में दल में दूसरे धर्मावलंबियोंका वरदहस्त है । उसी प्रकार शिवसेना भी मुसलमानों के तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है ।’ उन्होंने यह आरोप लगाया ।