(१०० मिलियन डॉलर्स अर्थात लगभग ८३० करोड रुपए की सम्पत्ति का मालिक अत्यधिक धनी को अर्थात ‘सेंटी-मिलिअनेयर्स’ कहते हैं ।)
नई देहली – विश्वभर के २५ सहस्र ४९० अत्यधिक धनी लोगों में से (‘सेंटी-मिलिअनेयर्स’ में से) भारत ऐसे १ सहस्र १३२ अत्यधिक धनी लोगों का देश है । अमेरिका (९ सहस्र ७३० अत्यधिक धनी) और चीन (२ सहस्र २१ अत्यधिक धनी) के उपरांत भारत का तीसरा क्रमांक आता है । युनाइटेड किंगडम (९६८) चौथे क्रमांक पर तथा जर्मनी का (९६६) पांचवे क्रमांक पर आता है । यह आंकडे ‘हेन्ले एंड पार्टनर्स’ इस अंतर्राष्ट्रीय निवेश प्रवासन परामर्श कंपनी के ब्योरे से सामने आए हैं ।
१. इस ब्योरे के अनुसार भारत ने युनाइटेड किंगडम, जर्मनी, रशिया और स्विट्जरलैंड इन उन्नत देशों को भी पीछे छोड दिया है ।
२. अत्यधिक धनी होने की मात्रा वियतनाम, भारत और मॉरिशस में सबसे अधिक है ।
३. न्यूयॉर्क शहर में सर्वाधिक अत्यधिक धनी लोग रहते हैं । मुंबई इस सूची में १५ वें क्रमांक पर है क्योंकि वहां २४३ अत्यधिक धनी लोग रहते हैं ।