सनातन के बढते कार्य में निर्माणकार्य क्षेत्र की सेवाओं के लिए स्थापत्य अभियंताओं की आवश्यकता !

साधक, पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमियों को सत्सेवा का अमूल्य अवसर !

सनातन के आश्रम में पूर्णकालिक रहकर मनुष्यजन्म का सार्थक करने के ध्येय से प्रेरित साधकों की संख्या बढ रही है । साधकों की बढती संख्या को देखते हुए वर्तमान में आश्रम की वास्तु अपर्याप्त है । इसलिए नई वास्तु की निर्मिति के लिए स्थापत्य अभियंताओं की (‘सिविल इंजीनियर’ की) आवश्यकता है । इस सेवा द्वारा धर्मकार्य में योगदान देने का अनमोल अवसर है । यह सेवा करते समय स्थापत्य अभियंताओंके लिए आगे दी हुई सेवाएं हैं ।

१. वास्तुविशारद द्वारा (‘आर्किटेक्ट’ द्वारा) तैयार किए गए नक्शे समान एवं उसके द्वारा अंतिम की हुई इमारत के संदर्भ में सूची अनुसार (‘स्पेसिफिकेशन’ अनुसार) ‘कॉन्ट्रैक्टर’ द्वारा (ठेकेदार द्वारा) दर्जात्मक काम करवा लेना

२. निर्माणकार्य नियोजनानुसार एवं समय पर पूर्ण करवा लेना

३. नियोजनानुसार काम में प्रगति का ब्योरा (प्रोग्रेस रिपोर्ट) प्रकल्प व्यवस्थापक को (‘प्रोजेक्ट मैनेजर’ को) देना

४. बिल जांचना इत्यादि सेवाएं हैं ।

उपरोक्त सेवाओं में कुशलता अथवा अनुभव रखनेवाले, कुछ समय पूर्व ही नया ‘डिप्लोमा सिविल’ अथवा ‘डिग्री’ लिए और सेवा के लिए इच्छुक साधक,  पाठक, शुभचिंतक एवं धर्मप्रेमी जिलासेवकों के माध्यम से आगे दी सारणीनुसार अपनी जानकारी भेजें ।

नाम एवं संपर्क क्रमांक : श्रीमती भाग्यश्री सावंत – 7058885610

संगणकीय पता : [email protected]

डाक पता : श्रीमती भाग्यश्री सावंत, द्वारा ‘सनातन आश्रम’, २४/बी, रामनाथी, बांदिवडे, फोंडा, गोवा, पिन – ४०३४०१०