अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय और मदरसे उडाने का वक्तव्य करने पर यति नरसिंहानंद के विरोध में अपराध प्रविष्ट !

गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) – यहां के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के प्रकरण में अपराध प्रविष्ट किया गया है । पिछले वर्ष हरिद्वार की धर्मसंसद में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के प्रकरण में उनके ऊपर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें बंदी बनाया गया था । इसके उपरांत उन्हें जमानत पर छोडा गया ।

१८ सितंबर के दिन अलीगढ में हिन्दू महासभा के एक कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सरकार की ओर से मदरसों के किए जा रहे सर्वेक्षण के विषय में बोलते समय यति नरसिंहानंद ने कहा, ‘‘मदरसे जैसी संस्था होनी ही नहीं चाहिए । चीन के समान सभी मदरसों को बमों की सहायता से उडा देना चाहिए । मदरसों के सभी विद्यार्थियों को ‘डिटेंशन सेंटर’ (बंदी बनाए गए लोगों को एकत्रित रखने का केंद्र) में भेजना चाहिए, जिससे उनके दिमाग से कट्टरतावाद निकाला जा सके । मदरसों के समान ही अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय को बम से उडाकर वहां के विद्यार्थियों को केंद्रों में भेजकर उनके दिमाग का उपचार किया जाना चाहिए ।