गुवाहाटी – असम के गोलपाडा जिले में अजमल हुसैन नाम के अल कायदा के एक और आतंकवादी को हाल ही में पकडा गया । उसने गुवाहाटी के उसके घर में बांगलादेशी आतंकवादी को आश्रय दिया था जो कि अल कायदा का सदस्य था । असम में अभी तक ‘अल कायदा भारतीय उपखंड’ और ‘अन्सारउल्ला बांगला टीम’ इन आतंकवादी संगठनों से संबंधित ३८ आतंकवादियों को बंदी बनाया गया है ।
१. प्रसारमाध्यमों में दिए एक वृत्त के अनुसार अजमल हुसैन ने आतंकवादियों को आश्रय दिए जाने की स्वीकृति दी है । साथ ही उसने असम के बारपेटा जिले में अल कायदा की ओर से प्रशिक्षण लेने के विषय में भी अपनी स्वीकृति दी है ।
२. वर्तमान में असम पुलिस ने आतंकवादी कार्यवाहियों के संदर्भ में राज्य के अनेक मदरसे और मस्जिदों को उद्ध्वस्त करने की मुहिम हाथ में ली है । इस मुहिम के अंतर्गत असम के बारपेटा जिले में एक मदरसा पुलिस ने उद्ध्वस्त किया । (आतंकवादियों के अड्डे बने मदरसे उद्ध्वस्त करने वाली असम सरकार का आतंकवाद से ग्रस्त अन्य राज्य सरकारों को भी अनुकरण करना चाहिए, यही राष्ट्राभिमानी जनता की अपेक्षा है ! – संपादक)