|
नई देहली : दिल्ली एयरपोर्ट पर पुरुष और महिला प्रसाधनगृह का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रसाधनगृह के बाहर एक पुरुष और एक महिला का छायाचित्र लगाया गया है । इसमें पुरुष का छायाचित्र गोल टोपी पहने मुसलमान युवक है, तो महिला हिन्दु युवती !
These are the Toilet's at Delhi Airport. Just see how powerful is their propaganda machine. For so called communal harmony can @AAI_Official put a Hindu man with tilak & image of a women in burqa or only love jihad propaganda is allowed? @JM_Scindia pic.twitter.com/NKQEclqMsG
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) August 21, 2022
इसपर इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने आक्षेप लेकर ट्वीट कर विरोध दर्शाया है । उन्होंने कहा, ‘देखो उनकी प्रचार प्रणाली कितनी शक्तिशाली है । तथाकथित धार्मिक सद्भाव के लिए क्या किया है ? क्या यह जिहाद के प्रचार की अनुमति है ?’, ऐसा प्रश्न उन्होंने उपस्थित किया है । उन्होंने इस विषय के संदर्भ में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य शिंदे को ट्वीट द्वारा बताया है ।